Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

बराकर सब्जी मार्केट ,बस स्टैंड , एलसी मोर, विभिन्न इलाकों का दौरा

बराकर: आसनसोल नगर निगम बोरो 9 के प्रशासक देबेंदू भगत ने सोमवार को बराकर सब्जी मार्केट ,बस स्टैंड , एलसी मोर, विभिन्न इलाकों का दौरा किया और लोगों से पीने के पानी नाली की साफ-सफाई और पब्लिक टॉयलेट समस्याओं के बारे में पूछा. बराकर के कई जगहों पर कूड़े के जाम को देखने पर तत्काल सफाई करने का निर्देश सफाई कर्मी को दिया ।
तथा बराकर एलसी मोर सेलिब्रेशन मैरिज हॉल के निकट एक ड्रेनेज की सफाई तत्काल करवाई और कुछ जगह की समस्याओं का कार्य करने के लिए तत्काल रूप से निर्देश जारी किया.
साथी ही लोगों की जो भी समस्याएं हैं उसे जल्द से जल्द दूर करने का आश्वासन दिया और राज्य सरकार की जो भी योजनाएं हैं उसका लाभ आम लोगों तक पहुंच रहा है कि नहीं इसका भी जायजा लिया और लोगों को जागरूक भी किया कि किस प्रकार आप लोग राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ ले सकते हैं.