
BHARATTV.NEWS: रानीगंज के बांसड़ा स्थित जीटी रोड मैं एमआरएफ टायर्स एंड सर्विस फ्रेंचाइजी श्याम टायर्स का उद्घाटन कंपनी के महाप्रबंधक ने किया। इस अवसर पर रानीगंज श्याम श्याम बाल मंडल के कई अधिकारी उपस्थित थे। शोरूम के चेयरमैन पवन केजरीवाल ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े टायर निर्माता एवं सर्विस सेंटर यहां खुल जाने से दुर्गापुर ,आसनसोल एवं रानीगंज के लोगों को काफी इसका लाभ मिलेगा ।अत्याधुनिक सेंटर आयातित मशीनरी का उपयोग करके टायर संबंधित समस्याओं का निदान हेतु सेवाएं प्रदान की जाएगी केंद्र में ट्यूबलेस टायर की मरम्मत और टायरों की नाइट्रोजन मुद्रास्फीति की पेशकश की गई जाती है इस अवसर पर शोरूम के निर्देशक दीपक तोदी ने कहा कि ग्राहकों के विश्वास पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास किया जाएगा इस तरह का शोरूम इस अंचल में होना यहां के लोगों के लिए काफी बड़ी बात है अब लोगों को इस संबंधी में कोई समस्या नहीं होगी।





