BHARATTV.NEWS: GAYA: बड़की चिल्मी पंचायत छेत्र में नील गाय का प्रकोप से किसान हर साल प्रभावित होते हैं। जब इस पंचायत में गेहूं लगता है तब चालो पहाड़ से झुंड बनाकर नील गाय 20–50 की संख्या में उतरकर पंचायत क्षेत्र के बनकट, बारा, बोधिस्थान, नैनागढ़, छतरी बीघा , बड़की चिल्मी, भगलडी और नीमा इलाकों में उतरते हैं और फसल चट कर जाते हैं । यहां किसानों में धनंजय कुमार, किसान सीताराम कुमार वार्ड सह किसान विकास ठाकुर, उपमुखिया सह किसान कृष्ण मुरारी यादव, रामपुकार पासवान आदि किसानों ने बताया कि नील गाय धान और गेहूं में जब फसल लगता है तब उसे खाने के लिए पहाड़ से रात में उतरते हैं। साथ ही खेत में लगे सब्जियां भी चट कर जाता है। धनंजय कुमार ने बताया कि हाल में बनकट में तिल की खेती लगभग 1बीघा खेत में की गई थी जिसे चट कर गए। किसान विकास ठाकुर ने बताया कि लगभग 70 एकड़ नील गायों से हर साल प्रभावित होता है।
बड़की चिल्मी पंचायत भी नील गायों के प्रकोप से होता है प्रभावित !













