Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

बगरुडीह गाँव में हर्षोउल्लास के साथ संपन्न हुआ लख्खी पूजा एवं संकीर्तन

लख्खी पूजा के बाद गाँव में रौनक आयी

OM SHARMA, BHARATTV.NEWS,जामताड़ा: जामताड़ा जिले के करमाटांड़ प्रखंड इलाके के बागरुडी गावं में हर साल की तरह इस साल भी लख्खी पूजा को केंद्र कर आठ प्रहर हरिनाम संकीर्तन हर्षोउल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस मौके पर खिचड़ी भोग में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। गावं के ही १६ आना कमिटी द्वारा लख्खी पूजा के अवसर पर हर साल कीर्तन का आयोजन किया जाता है। कोरोनाकाल में लोगों को आर्थिक हानि होने के कारण इस साल यहाँ तीन दिनों तक चलने वाला कीर्तन डेढ़ दिन में ही सिमट गया।

बताया जाता है की इस गावं की लख्खी पूजा १५० साल पुराना है। एक समय इस गाँव में लोग बेहद गरीबी से जूझ रहे थे तभी किसी के सपने में माँ लख्खी ने पूजा करने की बात कही। उसी साल गाँव के लोग मिलकर माँ लख्खी की आराधना शुरू कर दी। धीरे धीरे गाँव की माली हालत सुधरती गयी और फिर इस गावं में मुख्य त्यौहार दुर्गापूजा न होकर लख्खी पूजा बन गयी। गाँव के ज्यादातर लोग दुसरे राज्यों में काम करते हैं लेकिन छुट्टी लेकर साल में एकबार लख्खी पूजा में अवश्य ही शामिल होते हैं। मौके पर ग्राम प्रधान असीम कुमार सेन, राधेश्याम सेन ,निमाई चंद्र लाहा ,गोपाल सेन ,मोहित मोदक ,शयाम कुमार सेन ,भजन लाहा ,राजन सेन सहित अन्य गाने मान्य व्यक्ति उपस्थित थे। बांकुड़ा के कीर्तनिया अर्जित मुख़र्जी ने अखंड कीर्तन गाकर कीर्तन के अंतिम दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया।