BHARATTV.NEWS: CHITTARANJAN: बंगाल में आसन्न विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया है औऱ तैयार रहने के लिए कहा गया हैं।

जहाँ एक ओर देश भर में कोंग्रेसी खेमे में संख्या बल की कमी देखी जा रही थी वही चित्तरंजन में हुए एक बैठक में कोंग्रेसी खेमे ने भीड़ जुटाकर विरोधियों को भी सकते में डाल दिया है। अमलदाहि गांधी भवन में बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष देवेश चक्रवर्ती, महासचिव पमलु मजूमदार, प्रखंड अध्यक्ष संजीब कुमार साही, स्वप्न लाहा, पंकज कुमार समेत अन्य नेताओं ने दिवंगत कोंग्रेसी नेताओ को याद किया और चुनावी रणनीति पर चर्चा की। पंकज कुमार ने बताया कि इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। REPORT: PANKAJ














