Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

बंगाल में भाजपा विधायक की रहस्यमय मौत की सीबाीआई जांच की मांग

कैलाश विजयवर्गीय ने इस मामले की सीबीआई से जांच की मांग की है

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिला के हेमताबाद आरक्षित सीट से भाजपा विधायक देवेन्द्रनाथ राय जो पिछले साल ही सीपीएम से भाजपा में शामिल हुए थे, की रहस्यमय मौत ने पूरे देश को झझकोर दिया। सोमवार की सुबह जब यह खबर आयी तो बंगाल भाजपा में शोक का माहौल छा गया। सवाल है कि आखिर एक विधायक को इस तरह से मौत के मुंह में जाना किसी के गले नहीं उतर रही है। बंगाल के भाजपा पर्यवेक्षक कैलाश विजयवर्गीय ने इस मामले की सीबीआई से जांच की मांग की है। उन्होंने कहा मामले में वे मंगलवार को गृह मंत्री से मुलाकात करेंगे साथ ही राष्ट्रपति को भी बंगाल के हालात के बारे में अवगत कराया जाएगा।


भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष तथा सांसद बाबुल सुप्रियो ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए सीबीआई जांच की मांग की है। वहीं लोगों ने बताया कि उसे पहले मारा गया और फिर लटका दिया गया। भाजपा विधायक का शव घर के पास रस्सी से लटका हुआ मिला। पश्चिम बंगाल भाजपा ने मौत का आरोप टीएमसी पर लगाया है। पुलिस ने भाजपा विधायक की जेब से सुसाइड नोट बरामद किया है। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा विधायक की मृत्यु हत्या के आरोपों सहित गंभीर मुद्दों को उठाती है। सच्चाई को उजागर करने और राजनीतिक हिंसा को रोकने के लिए पूरी निष्पक्ष जांच की जरूरत है। भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने टीएमसी पर हत्या का आरोल लगाते हुए कहा कि हम भाजपा विधायक देवेंद्र नाथ की हत्या की सीबीआई जांच की मांग करते हैं। तृणमूल कांग्रेस इस हत्या के पीछे है मैं पश्चिम बंगाल की सीएम से अनुरोध करता हूं कि हत्या के पीछे की सच्चाई का पता लगाने के लिए सीबीआई जांच का आदेश दें। वहीं रायगंज के एसपी सुमित कुमार ने कहा आज हेमताबाद के विधायक देवेंद्र नाथ का शव लटका हुआ मिला। उनकी जेब से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें मौत के लिए तीन लोगों को दोषी ठहराया गया है। जिसकी जांच की जा रही है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा विधायक देवेंद्र नाथ की संदिग्ध जघन्य हत्या बेहद चैंकाने वाली है। ममता सरकार में गुंडा राज है और यह कानून व्यवस्था की विफलता है। पिछले साल लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद बंगाल की सत्ताधारी पार्टी टीएमसी के दो विधायक और 50 के करीब पार्षद भाजपा में शामिल हुए थे। इनके अलावा हेमताबाद से सीपीएम के विधायक देवेंद्र ने भी पार्टी की सदस्यता ली थी। हेमताबाद विधायक देवेन्द्र नाथ राय की निर्मम हत्या के बाद भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने माननीय राज्यपाल से मुलाकात की और सीबीआई जांच की मांग की । वहीँ तृणमूल कांग्रेस ने कहा की भाजपा पार्टी की यह अंतरकलह हो सकती है। तृणमूल से इस घटना का कोई लेना देना नहीं।