ASANSOL: BHARATTV.NEWS: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को नंदीग्राम में नामंकन पर्चा दाखिल करने के बाद पद यात्रा के दौरान चोटिल हो गई। इसे लेकर अब बंगाल की सियासत में भूचाल आ गया है। भाजपा ने इसे सहानुभूति वोट बटोरने का स्टंट करार दिया। दूसरी तरफ टीएमसी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा के गुंडे ने भीड़ का फायदा लेकर दीदी का पैड कुचल दिया व धका देकर जमीन पर गिरया। जिसे लेकर पूरे बंगाल भर में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया। इस अवसर पर पार्टी नेता भोला र्सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी को कुछ नही होगा हम सब उनके साथ है दुआ कर रहे। विरोधी चाहे जितनी भी कोशिश कर ले वो अपने नापाक मंसूबो में सफल नही हो सकते। नेताओ और कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार, बिजेपी, पीएम मोदी, अमित शाह के खिलाफ जम कर नारे लगाए।














