Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

फेसबुक पर जिला प्रशासन की अपील : ईद अपने घर में ही मनाएं

इस बार लॉक डाउन के साए में बिता माहे रमजान

ओम शर्मा, जामताड़ा। जामताड़ा जिला प्रशासन ने फ़ेसबुक के माध्यम से रविवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर विशेष एहतियात बरतने की जरूरत है साथ ही लॉक डाउन के नियमों का पालन करें साथ ही सामाजिक दूरी का ध्यान रखें। कहा कि जामताड़ा जिले भर में सोमवार को ईद उल फितर यानी ईद का त्यौहार सादगी से मनाया जाएगा। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन के साए में इस बार पूरा माहे रमजान बिता है। माहे रमजान के दौरान रोजेदारों ने मस्जिदों से दूर रहकर घरों में इबादत की। जिसे लेकर जिले के मुस्लिम समुदाय के लोगों को जामताड़ा उपायुक्त गणेश कुमार ने बधाई दी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह समुदाय के लोगों द्वारा पूरे माहे रमजान में सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए नमाज अदा किए उसी तरह ईद की त्यौहार मनाएं और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए अपने अपने घरों में ईद की नमाज पढ़ें ताकि महामारी कोरोना संकट से हम सब बच सके। उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) ने अपील करते हुए कहा कि ईद के दिन आपस में गले नहीं मिले इस्लाम धर्म का यह त्यौहार भाईचारे का संदेश देता है। लेकिन इस बार कोरोना महामारी की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखना जरूरी है। यही वजह है कि इस बार आपस में मिलेंगे नहीं और अपने अपने घरों में ही ईद की खुशियां मनाएंगे। उपायुक्त जामताड़ा ने कहा कि ईद का त्यौहार भाईचारा का पर्व को बरकरार रखने का पर्व है। ऐसे में सभी से अनुरोध है कि ईद अपने घर में ही मनाए सभी को आपसी भाईचारा और सादगी के साथ ईद का त्यौहार मनाना है। उन्होंने समुदाय के लोगों से कहा कि ईद खुशियों का त्योहार है और खुदा से दुआ करें कि देश से जल्दी करोना महामारी समाप्त हो जाए। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि कोरोना वैश्विक महामारी है और इससे बचाव आवश्यक है इससे बचने का एकमात्र उपाय शारीरिक दूरी का अनुपालन करना उपा। उपायुक्त जामताड़ा ने जिले के मुस्लिम धर्मावलंबियों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में घरों में ईद मनाने के लिए संदेश दे ताकि लोग लॉक डाउन का अनुपालन करते हुए अपने अपने घरों में ईद का त्यौहार मनाएंगे। क्योंकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर घरों में रहकर शारीरिक दूरी बनाकर सुरक्षा चक्र मजबूत किया जाय।