जामताड़ा : जिला मुख्यालय में जिला आपूर्ति पदाधिकारी को फेयर प्राइस शाप डीलर्स एसोसिएशन ने मांग देते हुए कहा कि हम जनवितरण दुकानदारों को सरकार द्वारा देय कमीशन राशि का भुगतान शीघ्र अतिशीघ्र किया जाय। एसोसिएशन ने मांग पत्र में कहा है कि म्ई माह 2021 से माह जनवरी 2022 तक कमीशन का भुगतान नहीं किया गया है। जबकि सरकार माह अक्टूबर तक राज्य सरकार राशि भेजा जा चुकी है।

एसोसिएशन ने यह भी मांग की है कि आवंटित राशि सहित पी एम जी के ए वाईय एवं विभाग को जमा किया गया खाली जूट बोरा का मूल्य भी अभिलंब भूगतान किया जाय।
मांग पत्र देते हुए एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मोहन भैया, एसोसिएशन के जिला सचिव अनिल कुमार गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष शिरोमणि यादव सहित जिले भर फेयर प्राइस शाप डीलर्स एसोसिएशन के प्रायः सभी जनवितरण दुकानदार उपस्थित रहे।
एसोसिएशन ने मांग पत्र देने से पहले सामुहिक बैठक कर सभी बिंदुओं पर चर्चा कर आम सहमति से मांग पत्र तैयारी कर लिया था।












