भारत टीवी न्यूज़, ओम शर्मा, गया, 01 मार्च 2025: प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी करने और सरकारी नियमों का उल्लंघन करने पर फतेहपुर प्रखंड के तीन पंचायत आवास सहायकों को बर्खास्त कर दिया गया है। इनपर कार्य में लापरवाही, लाभुकों के चयन में अनियमितता, एक ही परिवार को दोबारा लाभ देने और अन्य अनियमितताओं के आरोप थे
उप विकास आयुक्त, गया द्वारा लिए गए इस निर्णय के तहत बर्खास्त किए गए आवास सहायकों में –
🔹 राजेश कुमार (तत्कालीन आवास सहायक, फतेहपुर – वर्तमान पदस्थापना टिकारी)
🔹 प्रभात कुमार (तत्कालीन आवास सहायक, फतेहपुर – वर्तमान प्रतिस्थापन शेरघाटी)
🔹 उदय कुमार (तत्कालीन आवास सहायक, फतेहपुर – वर्तमान प्रतिस्थापन डोभी)
गौरतलब है कि इससे पहले भी 19 फरवरी को मोहड़ा के आवास सहायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
डुमरिया प्रखंड में भी कार्रवाई: डुमरिया प्रखंड के मैगरा थाना क्षेत्र में मुखिया प्रतिनिधि जगन्नाथ साव और मुखिया पति सत्येंद्र भारती पर आवास सर्वे में रिश्वत मांगने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई।
जिला प्रशासन ने साफ कर दिया है कि भ्रष्टाचार को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने जनता से अपील की कि वे आवास योजना के लिए किसी को भी अवैध राशि न दें। भ्रष्टाचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सरकारी कर्मियों को भी स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि वे घूसखोरी से बचें, अन्यथा अंजाम गंभीर होगा।
डीएम की सख्त चेतावनी:
गया के हर सरकारी कर्मी को अब यह तय करना होगा कि वह रिश्वतखोरी करके गलत तरीके से पैसा कमाना चाहता है या ईमानदारी से अपनी ड्यूटी निभाना चाहता है। भ्रष्टाचारियों पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। गरीबों के हक पर डाका डालने वालों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा। अब जो भी भ्रष्टाचार करेगा, वह अपनी नौकरी और इज्जत—दोनों से हाथ धोने के लिए तैयार रहे!













