आसनसोल मंडल में “स्वच्छता पखवाड़ा” के बारहवें दिन का पालन
आसनसोल, सितंबर 27, 2020 :माननीय रेलमंत्री के दिशा-निर्देश के अनुसरण में पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल में 16 सितंबर, 2020 से “स्वच्छता पखवाड़ा” का पालन किया जा रहा है, जो 30 सितंबर, 2020 तक चलेगा। इस दौरान सामुदायिक दूरी बनाए रखने के नियमों का विधिवत पालन करते हुए मंडल स्टेशनों,ट्रेनों, ट्रैकों, सर्कुलेटिंग क्षेत्रों, यार्डों, डीपो, शौचालयों, नालियों, जल-विक्रय केंद्रों, पैंट्री कारों/ कैनटीनों आदि महत्त्वपूर्ण क्षेत्रों की स्वच्छता पर विशेष बल दिया जाएगा।आज 27.09.2020 को आसनसोल मंडल भर में रेलवे यार्डों, रेलवे ट्रैकों की साफ-सफाई, समीपवर्ती नालियों और कूड़ा-करकट उठाने के काम को लेकर पर्यवेक्षकों/कर्मचारियों को शामिल करते हुए गहन स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इसके अलावा, आसनसोल मंडल के प्रमुख स्टेशनों के साथ-साथ अन्य स्टेशनों पर भी स्टेशन प्रबंधकों/ स्टेशन मास्टरों, कार्य निरीक्षकों, पर्यवेक्षकों और अन्य कर्मचारियों की सहायता से गहन स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यालयों में एकल व्यवहार्य प्लास्टिक के उन्मूलन और प्लास्टिक के उपयोग को हतोत्साहित करने हेतु अभियान चलाया गया। सभी नालियों, शौचालयों, जल विक्रय केंद्रों और रेलवे ट्रैकों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया।















