Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कर्मीगण ध्यान दें

कल होगा मीडिया कर्मियों का स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य संबंधी जांच

डिजिटल डेस्क, भारतटीवी.न्यूज। उपायुक्त जामताड़ा गणेश कुमार ने मंगलवार को कहा कि कोविद-19 महामारी से देश को बचाने के लिए लॉकडाउन 3.0 लागू किया गया है। इस संकट के समय में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉन मीडिया के कर्मियों ने अपने जान की परवाह किए बिना देश के लोगों को देश- दुनिया की स्थिति एवं गतिविधियों से नियमित जानकारी उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसकी वजह से लोग घर बैठे सुरक्षित देश-दुनिया की खबरों से रूबरू हो पा रहे हैं। जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त गणेश कुमार ने प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बुधवार 06 मई को अपराहन साढ़े 12 बजे जामताड़ा जिला के अंतर्गत सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मियों को जिला जनसंपर्क कार्यालय के प्रांगण में स्वास्थ जांच हेतु उपस्थित होने के लिए अपील किया गया। वहीं प्रखंड स्तरीय प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि का स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य संबंधी जांच संबंधित प्रखंड के चिकित्सा केंद्रों में किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि इस संकट के समय में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कर्मियों ने दिन- रात अपने कर्तव्य का निर्वाहन किया है। जामताड़ा में हो रही सभी घटनाओं से अवगत कराने का कार्य किया गया है। जिसकी वजह से समय रहते समस्याओं का निष्पादन करने और परिस्थिति माहौल को बेहतर रखने में सहायता मिली है। मीडिया कर्मियों ने जामताड़ा जिला के लोगों को सुरक्षित रखने के लिए खुद घर से निकल कर लोगों के घरों- घरों तक देश की खबरों से जोड़े रखने का सराहनीय कार्य किया है। सभी मीडिया कर्मियों के स्वास्थ्य का ख्याल रखना जरूरी है। जिसके लिए कल मीडिया कर्मियों का स्वास्थ्य जांच किया जाना है।