Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

प्रधानमंत्री ने जर्मनी के म्यूनिख में भारतीय समुदाय के साथ संवाद किया

BHARATTV.NEWS: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने म्यूनिख स्थित ऑडी डोम में जर्मनी में रह रहे भारतीय समुदाय को संबोधित किया और उनके साथ बातचीत की। जर्मनी के अत्‍यंत सक्रिय एवं उत्‍साहित भारतीय समुदाय के हजारों सदस्यों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की विकास गाथा पर प्रकाश डाला एवं देश के विकास एजेंडे को सफलतापूर्वक और आगे बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा की गई विभिन्न पहलों का उल्लेख किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने भारत की सफलता की गाथा को बढ़ावा देने और भारत की सफलता के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में कार्य करने में प्रवासी भारतीयों के बहुमूल्‍य योगदान की भी सराहना की।