लाभुकों के चयन ओर रजिस्ट्रेशन को लेकर नगर भवन मिहिजाम में शुक्रवार को मेला लगाया गया ।
WWW.BHARATV.NEWS: मिहिजाम। नए शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आपको आवास के लिए 20 साल तक छोटे किस्तो में 3 लाख 64 हजार रुपये बैंक को चुकता करने होंगे।
लाभुकों के चयन ओर रजिस्ट्रेशन को लेकर नगर भवन मिहिजाम में शुक्रवार को मेला लगाया गया है।

चयन प्रक्रिया एवम शर्ते
आवेदक या लाभुक को 17 जून 2015 से पूर्व का स्थानीय निवासी होना होगा। वार्षिक आय 3 लाख रुपये तक होनी चाहिए। योजना के अंतर्गत परिवार में पति पत्नी और अविवाहित बच्चे शामिल होंगे। आवेदनकर्ता या परिवार के सदस्यों का भारत मे कही भी पक्का मकान नही होना चाहिए।
देने होंगे ये दस्तावेज.
वोटर या आधार कार्ड, 3 पासपोर्ट फोटो, बैंक एकाउंट नम्बर, स्वघोषित शपथ पत्र।
मिलेगी ये सुविधायें
एक लाभुक के हिस्से में 1 रूम, 1 हॉल, 1 किचन, 1 बाथरूम, 1 बालकनी, पार्किंग, बिजली, पानी, साफ सफाई।
कार्यपालक पदाधिकारी रामाश्रय दास ने बताया कि एक आवास की कुल लागत 6 लाख 14 हजार रुपये है। जिसमे ढाई लाख रुपये सरकारी अनुदान, और 3 लाख 64 हजार रुपये लाभुक को देने है। 5 हजार रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क, 20 हजार रुपये अग्रीमेंट फीस देने होंगे। जो रिफंडेबल नही होगा। लाभुक को बैंक से लोन दिलाकर आवास योजना का कार्य पूरा होगा । फिर लाभुक को 20 साल तक किस्तो में लोन चुकता करने होंगे। बताया जाता है कि कई वर्ष पहले मिहिजाम में चर्चा में रहे आइएचएसडीपी योजना की खूब चर्चा हुई थी। इस योजना में यहां व्यापक अनियमितता का आरोप लगा था और उसकी जांच भी हुई थी। इसके बाद अब यहां सरकारी आवास योजना के तहत सरकार किसी बेघर को मुफ्त में आवास योजना का लाभ नही देने जा रही है। मिहिजाम से पंकज की रिपोर्ट।














