Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

प्रत्येक बुधवार को पुस्तकालय भवन में बच्चों का मार्गदर्शन करें

BHARATTV.NEWS: फतेहपुर, जामताड़ा धनेश्वर सिंह: फतेहपुर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार वाउरी ने अपने कार्यालय से एक दिशानिर्देश जारी किए हैं। जिसमें प्रखण्ड क्षेत्र के सभी सामुदायिक पुस्तकालय भवन संचालन हेतु प्रभारियों की सूची जारी कर निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक बुधवार को पुस्तकालय भवन में बच्चों का मार्गदर्शन करें।

प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार वाउरी ने बताया कि जिला उपायुक्त जामताड़ा फ़ैज़ अक अहमद मुमताज के निर्देशानुसार आदेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि उपायुक्त के दिशा-निर्देश के आलोक में प्रत्येक बुधवार को पुस्तकालय भवन में संचालक को उपस्थित होने और पठन-पाठन का मार्गदर्शन बच्चों को का करना है। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने बताया कि इसलिए प्रत्येक बुधवार को पुस्तकालय भवन में संचालित हेतु संचालक की सूची जारी की गई है। इसके लिए क्षेत्र के सभी सामुदायिक पुस्तकालय भवन से संबंधित संचालन समिति कर्मी एवं प्रभारी की सूचनार्थ प्रतिलिपि भेज दी गई है।