BHARATTV.NEWS, CHITRA: निवर्तमान जिप अध्यक्ष रीता देवी के समर्थकों सहित अन्य पंचायत से आए प्रत्याशियों के समर्थकों की अप्रत्याशित भीड़ के कारण शुक्रवार को कोयलांचल के नारगी मोड़ में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिससे इस सड़क मार्ग पर आवाजाही करते लोग परेशान दिखे।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नामजदगी के पर्चे दाखिल करने की आखिरी तारीख थी। जिससे जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति, वार्ड सदस्य प्रत्याशियों के समर्थक बड़ी संख्या में आसनबनी, पलमा, दुमदुमी, कुकराहा, लगवां, चितरा, कैराबांक समेत अन्य पंचायतों से आकर नारगी मोड में इकट्ठा हो गए। चार पहिया व दुपहिया वाहनों की लंबी कतार लग गई। यह मोड़ एक तरह से चौराहा है। यहां पर सारठ बस्ती पालोजोरी सड़क मार्ग से करमाटांड़ करौं, रंगा सिरसा जाने वाली सड़कें मिलती है। अलबत्ता चारों तरफ से लोगों व वाहनों का जमावड़ा इस मोड में हो जाने से यहां जाम की स्थिति पैदा हो गई। खासकर जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी रीता देवी के समर्थकों की भारी तादाद यहां पहुंची हुई थी। इस सूरते हाल में जाम लगना लाजिमी था। हालांकि कुछ लोग आवाजाही करने वाले लोगों को रास्ता देने के लिए सक्रिय थे। इससे थोड़ी परेशानी के साथ यात्री एवं राहगीर आगे बढ़ने में कामयाब हो सके। इस दौरान निवर्तमान जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि अशोक राय, उमेश सिंह, बुलू राय, रमेश दत्ता, प्रभु रवानी, पूर्व मुखिया मणि भूषण, बंकेश दत्ता, राकेश सिंह, मनीष कुमार, रंजीत सिंह,अभिमन्यु तिवारी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।






