कम्बल बांटे और 15 सौ ग्रामीणों को कराया भोजन

BHARATTV.NEWS: चित्तरंजन। युवाओं व बच्चों में प्रतिभाओं की खोज करने हर वर्ष कालीपाथर नवजीवन सेवा संस्थान शलोम कप आयोजित करता आ रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को संस्था ने मिलन संघ के साथ फुटबॉल खेल से लेकर क्रिसमस गैदरिंग, कम्बल वितरण, और 15 सौ ग्रामीणों को भोजन करवाया। लड़कों के फुटबॉल मैच में सिधाबाड़ी सबुज संघ ने होदला जूनियर को हराया। जबकि लड़कियों के फुटबॉल मैच में खुदिका की टीम ने मिहिजाम केएनएसएस को हराकर शलोम कप 2021 पर कब्जा जमाया। जिला परिषद सदस्य एमडी अरमान, भोला सिंह, संस्था के अध्यक्ष मधुसूदन मण्डल, उपाध्यक्ष सुब्रत दास, कोषाध्यक्ष सोहन लाल, आदि ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। मौके पर केएन एसएस के बच्चों ने क्रिसमस गैदरिंग में मनमोहक नृत्य संगीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सचिव अवधेश ठाकुर,बलजीत पॉल, शानू रामस्टेड, ललित दास, सुभाष दास, बिरेन मुर्मू, सलिल सिन्हा समेत सैकडों युवाओं ने कार्यक्रम में सिरकत की। REPORT: PANKAJ














