Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

पौने तीन करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास


BHARATTV.NEWS, CHITRA
: पूर्व कृषि मंत्री सह सारठ विधायक रणधीर सिंह ने मंगलवार को डीएमएफटी व लघु सिंचाई विभाग से निर्माण कार्य के लिए पौने तीन करोड़ लागत की योजनाओं की आधारशिला रखी। कहा कि योजनाएं में खुद लाता हूं और शिलान्यास भी खुद ही करता हूं।
किसी की योजना को छीनकर शिलान्यास व उद्घाटन करना उनके उसूलों के खिलाफ है। 20 से 24 फरवरी तक 14 करोड़ की योजना का शिलान्यास करने का मैंने वायदा किया था। उसी क्रम में आज पौने तीन करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में करने जा रहा हूं। इसका आगाज उन्होंने अपने पैतृक गांव शहरजोरी स्थित शिव मंदिर प्रांगण में की। यहां गोलाकार शेड की आधारशिला रखी। भवानीपुर में पीसीसी सड़क, जमुआ गांव में आरसीसी नाला, बाबूपुर गांव में पीसीसी सड़क, सांस्कृतिक मंच, ओपन शेड व कमरा निर्माण के लिए शिलान्यास किया। कार्यक्रम के अगले चरण में दुधानी गांव में पीसीसी पथ, ऊपरबंदा में गोलाकार छत ओपन शेड, दुधनी गांव में पीसीसी सड़क, सालदाहा में ओपन शेड, पिंडरा में एक कमरा व ओपन शेड, पालोजोरी में शिव मंदिर के सामने चारदीवारी व तीन कमरा का निर्माण फाड़ासिमर में शेड का निर्माण व लघु सिंचाई विभाग से रांगाटांड़ गांव में पंचानवे लाख की लागत से तालाब निर्माण व जीर्णोद्धार करने की योजना का शिलान्यास किया। इस दौरान मुरली सिंह, जयनंदन सिंह, नवल सिंह, सतीश महतो, अरुण महतो, राजीव सिंह, अभिषेक कुमार, दिलीप सिंह, दिनेश सिंह, गणेश मंडल, हरिश्चंद्र महतो, रणवीर सिंह, जयदेव साह, रघुनंदन सिंह, समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।