Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

पैसा लेकर आवास कार्य पूर्ण नही करने वाले लाभुक को नोटिस

Jamtara: प्रखण्ड विकास पदाधिकारी फतेहपुर श्री मुकेश कुमार बाउरी द्वारा फतेहपुर प्रखण्ड अंतर्गत सिमलाडंगाल पंचायत के विविन्न गाँव मे निर्माधिन प्रधानमंत्री आवास योजना का निरीक्षण किया गया।
ग्राम महेशपुर, मुरीडीह, चौकन्दा आदि गांव के लाभुक से मिलकर ससमय प्रधानमंत्री आवास पूर्ण करने को कहा गया साथ ही पैसा लेकर आवास कार्य पूर्ण नही करने वाले लाभुक को नोटिस निर्गत करने का निदेश दिया गया।
सिमलाडंगाल पंचायत को वित्तीय वर्ष 2021-22 में कुल 181 लाभुकों को आवास का लाभ मिल है उनमें से 116 लाभुकों जो आवास पूर्ण हेतु द्वितीय क़िस्त का राशि दिया जा चुका है और सिर्फ 57 लाभुक के द्वारा ही आवास कार्य पूर्ण किया गया ।
इस अवसर पर प्रखण्ड समन्वयक राकेश कुमार महतो, स्वयंसेवक मनोज सोरेन आदि उपस्थित थे।