
JAMTARA: आज कुर्मीपाड़ा, मिहिजाम स्थित भोएस फाउंडेशन द्वारा संचालित (मराछो देवी कम्प्यूटर शिक्षा योजना) अर्धवार्षिक प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व सांसद फुरकान अंसारी पहुँचे। मौके पर संस्था की अध्यक्षा श्रीमती दुर्गा शर्मा उपस्थित थी। मौके पर छात्र-छात्राओं में पूर्व सांसद का जमकर स्वागत किया। मौके पर पूर्व सांसद ने कहा कि इस संस्था को और आगे आना चाहिए। संस्था की अध्यक्षा श्रीमती दुर्गा शर्मा को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि उनके बच्चे होनहार है और वे समाज सेवा का कार्य करते हुए मात्र प्राथमिक कंप्यूटर शिक्षा हर वर्ग के छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करने का काम कर रहे हैं जो बहूत बड़ी बात है। इनको पैसे से मतलब नहीं है। इन्हें मतलब है कि कैसे बच्चे आगे बढ़े और उनका विकास हो। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी रोजगार के लिए इस संस्था भोएस फाउंडेशन से मिले प्रमाण पत्र की सरकारी मान्यता होगी। इस संस्था की जितनी भी सराहना की जाए कम है।साथ ही कहा कि आज के समय में कम्प्युटर शिक्षा बहुत जरूरी है। आप जहां भी जाएंगे वहां टेक्निकल ज्ञान की जरूरत होती है।आज के महंगाई की समय में गरीबों के लिए 400 रुपया बहुत मायने रखता है और वो लोग ज्यादा शुल्क नहीं दे पाते लेकिन भोएस फाउंडेशन द्वारा ये संभव हुआ है। मैं पूरी संस्था को भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं। मैं इस संस्था को हर संभव मदद करूंगा यह मैं भरोसा दिलाता हूं। इस मौके पर रिजाउल रहमान मास्टर दाऊद,अजय शर्मा, अभय कुमार, अभिजीत कुमार, अमित दिव्या भारती, पूनम कुमारी,सिनकोठ कुमार,शुमम कुमार आदि सहित कई गणमान्य लोग के साथ सैकड़ों छात्र भी मौजूद थे।














