Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

पूर्व रेलवे में पीआरएस काउंटर का शुभारंभ

आसनसोल. इच्छुक यात्रियों के लिए टिकट बुकिंग क्रियाकलापों की सुविधा हेतु आम जनता की आवश्यकता पर विचार करते हुए आरक्षित टिकटों की बुकिंग के लिए पूर्व रेलवे ने चरणबद्ध तरीके से आरक्षण काउंटर का शुभारंभ किया है। पूर्व रेलवे में निम्नलिखित यात्री आरक्षण सिस्टम (पीआरएस) स्थलों को निम्न शैड्यूल के अनुसार 22.05.2020 के प्रभाव से चालु किया गया है:

मंडलस्टेशन का नामपाली/शिफ्ट
मालदामालदा टाउन, साहेबगंज, भागलपुर, जमालपुर एवं न्यु फरक्कादोहरा शिफ्ट 
आसनसोलदुर्गापुर, रानीगंज, आसनसोल, चित्तरंजन, जामताड़ा, मधुपुर, जसीडीह एवं बैद्यनाथधामदोहरा शिफ्ट 
सियालदहसियालदह, कोलकाता, बिधाननगर, दमदम जंक्शन 

 
एकल शिफ्ट
हावड़ाहावड़ा, बंडेल, बर्द्धमान, बोलपुर, रामपुरहाट और पाकुड़हावड़ा में दोहरा शिफ्ट, अन्य स्थलों पर एकल शिफ्ट