Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

पूर्व रेलवे महि‍ला कल्‍याण संगठन/आसनसोल द्वारा मंडल रेल अस्‍पताल के इन-डोर रोगि‍यों के बीच फल-वि‍तरण

आसनसोल, जनवरी 27,2020: श्रीमती स्‍मि‍ता सरकार, अध्‍यक्षा, ‘पूर्व रेलवे महि‍ला कल्‍याण संगठन’(इरवो) /आसनसोल द्वारा दोमुहानी रेलवे कॉलोनी में स्‍थि‍त ‘प्रभात तारा स्‍कूल’ में गणतंत्र दि‍वस के अवसर पर 26.01.2020 को राष्‍ट्रीय घ्‍वज फहराया गया।  श्रीमती  सरकार, अध्‍यक्षा, ‘ पूर्व रेलवे महि‍ला कल्‍याण संगठन/आसनसोल एवं संगठन के पदाधि‍कारि‍यों तथा सदस्‍यों द्वारा मंडल रेल अस्‍पताल, आसनसोल में भर्त्ती इन-डोर रोगि‍यों के बीच फल और नवजात शि‍शुओं को उपहार वि‍तरि‍त कि‍ए गए।