
आसनसोल, जनवरी 26, 2021 : श्रीमती स्मिता सरकार, अध्यक्ष/पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन(ईरवो), आसनसोल सहित ईरवो/आसनसोल की अन्य सदस्यों ने गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर 26.01.2021 को दोमुहानी रेल कॉलोनी स्थित “प्रभात तारा स्कूल” में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उसके बाद श्रीमती सरकार, अध्यक्ष/ईरवो/आसनसोल ने ट्रैफिक कालोनी/आसनसोल में महिला आरपीएफ बैरक का उद्घाटन किया और साथ ही, वहाँ सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन का भी शुभारंभ किया। आगे, ईरवो/आसनसोल की सदस्यों ने मंडल रेल अस्पताल, आसनसोल में चिकित्साधीन रोगियों के बीच फल बांटे और मंडल रेल अस्पताल, आसनसोल को 05 ‘पल्स ऑक्सीमीटर, दान किया।















