Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन, आसनसोल ने मंडल रेल अस्पताल, आसनसोल में चिकित्साधीन रोगियों के बीच फल बांटे

आसनसोल, जनवरी 26, 2021 : श्रीमती स्मिता सरकार, अध्यक्ष/पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन(ईरवो), आसनसोल  सहित  ईरवो/आसनसोल की अन्य सदस्यों ने गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर 26.01.2021 को दोमुहानी रेल कॉलोनी स्थित “प्रभात तारा स्कूल” में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उसके बाद श्रीमती सरकार, अध्यक्ष/ईरवो/आसनसोल ने ट्रैफिक कालोनी/आसनसोल में महिला आरपीएफ बैरक का उद्घाटन किया और साथ ही, वहाँ सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन का भी शुभारंभ किया। आगे, ईरवो/आसनसोल की सदस्यों ने मंडल रेल अस्पताल, आसनसोल में चिकित्साधीन रोगियों के बीच फल बांटे और मंडल रेल अस्पताल, आसनसोल को 05 ‘पल्स ऑक्सीमीटर, दान किया।