
बाल दिवस समारोह पूरे देश में बच्चों के अधिकार, देखभाल और शिक्षा के प्रति जागरण लाने हेतु मनाया जाता है
OM SHARMA, आसनसोल, 14 नवंबर, 2021: पूर्व रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स आसनसोल ने बाल दिवस के अवसर पर 14.11.2021 को चितरंजन इंस्टिट्यूट, अंडाल में एक दिवसीय शैक्षिक एवं प्रेरक कार्यक्रम का आयोजन किया दिन भर चलने वाले इस कार्यक्रम में आसनसोल मंडल के विभिन्न भागों से कुल आठ यूनिटों ने भाग लिया, जिसमें विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में कुल मिलाकर 130 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। परमानंद शर्मा, जिला अध्यक्ष/ पूर्व रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स (ईआरबीएस एवं जी)/ आसनसोल जिला और मंडल रेल प्रबंधक/ आसनसोल ने भव्य लाल फूल कलरव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रतिभागियों और भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के सदस्यों को प्रोत्साहित करने हेतु श्रीमती अंजू शर्मा, उपाध्यक्ष /पूर्व रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स (ईआरबीएस एवं जी)/अध्यक्ष ईरवो/ आसनसोल, श्री एम.के. मीना, जिला मुख्य आयुक्त/ पूर्व रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स (ईआरबीएस एवं जी)/ आसनसोल जिला तथा अपर मंडल रेल प्रबंधक /आसनसोल भी उपस्थित थे।

बाल दिवस के अवसर पर ऐसे सुंदर कार्यक्रम के आयोजन हेतु श्री शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक ने पूर्व रेलवे भारत स्काउट्स एंड गाइड्स, आसनसोल जिला को धन्यवाद दिया तथा रेल परिवार को इस बात के लिए प्रेरित किया कि वे अपने बच्चों को अधिक से अधिक स्काउट्स गतिविधियों में शामिल करें, जिससे ना केवल उन्हें बंधुत्व और एकजुट रहने की शिक्षा मिलेगी, बल्कि उनके भीतर हमारे देश के विभिन्न पर्यावरण मामलों पर भी सामाजिक जागरूकता उत्पन्न करने में सहायक होगा। मंडल रेल प्रबंधक ने इस अवसर पर चयनित बैंड को पुरस्कार से सम्मानित भी किया।
बाल दिवस समारोह पूरे देश में बच्चों के अधिकार, देखभाल और शिक्षा के प्रति जागरण लाने हेतु मनाया जाता है। यह समारोह भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू जो बच्चों के बीच चाचा नेहरू के रूप में लोकप्रिय हैं, की स्मृति में श्रद्धांजलि स्वरूप मनाया जाता है। नेहरू ने बच्चों के लिए समग्र शिक्षा की वकालत की थी, जोकि भविष्य में एक बेहतर समाज का निर्माण करे। नेहरू का विचार था कि बच्चे राष्ट्र की वास्तविक शक्ति और समाज की बुनियाद है।














