पहली बार ‘ई-पत्रिका’ के रूप में ‘रेल रश्मि’ के 31वें अंक को डिजीटली लाँच किया

ओम प्रकाश शर्मा, आसनसोल: पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल में आज अर्थात 14.09.2020 को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के नवीन सभकक्ष में आयोजित सुरुचिपूर्ण कार्यक्रमों के साथ राजभाषा पखवाड़ा-2020 का शुभारंभ हुआ। मंडल रेल प्रबंधक,अपर मंडल रेल प्रबंधक और आगत अधिकारियों का स्वागत करते हुए राजभाषा अधिकारी डॉ. मधुसूदन दत्त ने अपने स्वागत अभिभाषण में कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से अधिकारियों और कार्मिकों को एक मंच पर आने का मौका मिलता है। राजभाषा विभाग के तत्वावधान में कई के प्रकार के प्रेरक कार्यक्रमों से ‘राजभाषा पखवाड़ा-2020’ को सजाया है। आप अधिकारियों की सहभागिता और प्रोत्साहन से हमारे ये कार्यक्रम सफल और सार्थक होंगे। सुमित सरकार, मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल ने कला एवं विद्या की देवी सरस्वती की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किया तत्पश्चात, दिनांक 14.09.2020 से 29.09.2020 तक मंडल में मनाये जाने वाले ‘राजभाषा पखवाड़ा-2020’ का दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत् उद्घाटन किया। इसके उपरांत मंडल रेल प्रबंधक श्री सरकार ने अधिकारियों को हिंदी में काम-काज करने का संकल्प दिलाया। तत्पश्चात, रेल मंत्री,भारत सरकार, महाप्रबंधक,पूर्व रेलवे एवं मंडल रेल प्रबंधक्,आसनसोल के हिंदी दिवस संदेश का वाचन किया गया। इसके उपरांत मंडल रेल प्रबंधक सुमित सरकार ने मंडल की हिंदी गृह-पत्रिका ‘रेल रश्मि’ के 31वें अंक का विमोचन किया और मंडल के इतिहास में पहली बार ‘ई-पत्रिका’ के रूप में ‘रेल रश्मि’ के 31वें अंक को डिजीटली लाँच किया।

उपस्थित अधिकारियों के बीच उक्त पत्रिका की प्रतियाँ वितरित की गयीं। अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी-सह-वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री चंद्र मोहन मिश्र ने कहा कि इस रचनात्मक पहल से हिंदी के प्रयोग-प्रसार को नयी दिशा मिलेगी। उन्होंने ‘राजभाषा पखवाड़ा-2020’ के तहत प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूप-रेखा प्रस्तुत करते हुए आह्वान किया कि अधिकारी और कर्मीगण सामाजिक दूरी तथा संरक्षात्मक उपायों का पालन करते हुए विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर इस आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दें।अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री एम.के.मीना ने उद्घाटन सत्र के साथ-साथ अन्य प्रस्तावित कार्यक्रमों की सराहना की और उपस्थित अधिकारियों से अनुरोध किया वे राजभाषा के रूप में हिंदी को अपने सरकारी-तंत्र में प्रतिष्ठा दिलाएं। इस अवसर पर हिंदी की महत्ता और उसकी सर्वव्यापकता पर आधारित एक प्रेरक गीत स्क्रीन पर प्रस्तुत किया गया। मंडल रेल प्रबंधक श्री सुमित सरकार ने ‘रेल रश्मि’ को आकर्षक साज-सज्जा के साथ डिजीटली प्लेटफॉर्म पर प्रकाशित करने के लिए राजभाषा अधिकारी के साथ-साथ पूरी राजभाषा टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की और आगे के कार्यक्रमों के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मधुसूदन दत्त /राजभाषा अधिकारी ने किया। अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी चंद्र मोहन मिश्र के धन्यवाद ज्ञापन के साथ उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ।














