Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल द्वारा मेडि‍टेशन कार्यशाला का आयोजन

30 महिला कर्मचारी ने इस मेडि‍टेशन  कार्यशाला में भाग लिया

आसनसोल, 13 जुलाई:  मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, आसनसोल में कार्यरत महिला कर्मचारियों के लिए उनकी कार्य कुशलता में सुधार, मन की शांति तथा उन्‍हें बीमारी से बचाने के लिए प्रजापति ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा 13 अक्टूबर से 15 जुलाई, 2020 तक आयोजित 3 दिवसीय राजयोग मेडिटेशन कार्यशाला का शुभारंभ आज 13.07.2020 को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, आसनसोल  के नवीन सभा कक्ष में हुआ । प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विदयालय की सिस्टर बी.के. संध्या और सिस्टर बी.के. डोलन ने ऐसी मेडिटेशन वर्कशॉप प्रदान की, जो कार्य कुशलता में सुधार करने में मदद करती है, यात्रियों को मुस्कुराहट के साथ सेवा देने में भी मदद करती है। उन्होंने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को सलाह दी कि वे कार्य कुशलता में निरंतर सुधार के लिए नियमित रूप से ध्यान का अभ्यास करें, क्योंकि इससे कार्य करने में एक शांतिपूर्ण, तनाव मुक्त और तनाव रहि‍त वातावरण का निर्माण होगा।  मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय की कुल 30  महिला कर्मचारी ने इस मेडि‍टेशन  कार्यशाला में भाग लिया।