Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

“पूरे 28 दिन घर में रहेंगे बाहर से घर आये लोग”

14 दिन होम क्वॉरंटीन और 14 दिन सेल्फ़ मॉनिटरिंग में होगा रहना

धनबाद। कोटा से धनबाद आए अन्य जिले के विद्यार्थियों को स्वास्थ्य जांच के बाद अल्पाहार प्रदान कर विदा किया गया। साथ ही डीसी धनबाद ने कहा कि जिले के विद्यार्थियों को दंडाधिकारियों के संरक्षण में स्वास्थ्य जांच की प्रक्रिया पूर्ण कर उनके घर पहुचाया गया है। सभी ने आगमन पर झारखंड सरकार के प्रति आभार प्रकट किया। डीसी देवघर ने कहा है कि रायपुर और कटक में फंसे श्रमिको को लाने हेतु 3 सेनेटाइजेड बसों को रविवार को रवाना किया। आने के पश्चात सभी श्रमिको को 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन किया जाएगा। जल्द ही अन्य राज्यो के साथ समन्यवय स्थापित करते हुए जिला के कामगारों को लाने का कार्य किया जायेगा । दुमका डीसी ने कहा कोटा से दुमका के हमारे बच्चे लौट आये है।रेजिस्ट्रेशन एवं स्वास्थ्य जाँच पूर्ण होते ही इनको घर भेजा जाएगा।यह 14 दिन होम क्वॉरंटीन में रहेंगे और 14 दिन सेल्फ़ मॉनिटरिंग में रहेंगे। पूरे 28 दिन तक इन्हें घर में ही रहना है। परिवार इन्हें आइसोलेशन में रखें। कहा कि उत्तर प्रदेश,बिहार, छत्तीसगढ़ जैसे अन्य राज्यों से दुमका के लोगों को लाने के लिए व्यवस्था की जा रही है।सहायता ऐप के माध्यम से लगभग 7110 लोग की सूची प्राप्त हुई है जो दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं। लगभग 13000 लोगों के बाहर फंसे होने की सूचना है।

अपना जिला दुमका पहुंचे बाहर से आये युवक
सेनिटाइज बसों को रवाना करती डीसी देवघर