आपात स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल 13 अप्रैल
भारतटीवी.न्यूज, जामताड़ा। शनिवार को जामताड़ा जिला प्रशासन द्वारा साफ कर दिया गया कि पूरे जिले में अभी तक एक भी मामला कोरोना वायरस का सामने नहीं आया है। हलाकि जिला प्रशासन किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी की व्यवस्था कर रही है। कोविड 19 के संक्रमण से बचाव एवं इसकी रोकथाम हेतु सरकार के प्रधान सचिव सह अध्यक्ष पब्लिक हैल्थ सर्विलांस टास्क फोर्स से संबंधित बैठक के कार्यवाही के आलोक में कन्फर्मेड केस की संभावना में जिला स्तर पर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग एवं क्लस्टर कंटनमेंट की प्रणाली को सुदृढ़ बनाने हेतु संयुक्त आदेश के द्वारा जिला स्तरीय रैपिड रेस्पॉन्स टीम का गठन किया गया है। कोविड 19 के पॉजिटिव केस पाए जाने की स्थिति में संक्रमण स्थल को एपिसेंटर मानते हुए किस तरह आपात स्थिति से निपटना है। इसके लिए दिनांक 13 अप्रैल 2020 को मॉक ड्रिल करने हेतु तिथि निर्धारित की गई है।
इस संबंध में उपायुक्त जामताड़ा गणेश कुमार (भा.प्र.से.) ने बताया कि संयुक्त आदेश द्वारा गठित कोषांग/टीम के अनुसार सिविल सर्जन एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को अनुबंध 1 तथा 2 में उल्लेखित कर्मियों को दिनांक 13 अप्रैल 2020 को शाम 4 बजे समाहरणालय जामताड़ा में आवश्यक तैयारियां के साथ उपस्थित होने को कहा गया है।उपायुक्त जामताड़ा द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी नारायणपुर को निर्देश दिया गया है कि निर्धारित समय पर नमूना हेतु एक कोविड- 19 मरीज के साथ सभी आवश्यक तैयारी रखना सुनिश्चित करेंगे।
उपायुक्त जामताड़ा द्वारा उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी को अग्रतर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त जामताड़ा द्वारा परियोजना निदेशक आईटीडीए सह वरीय प्रभारी (कोविड-19) को पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण हेतु निर्देश दिया गया है। उपायुक्त जामताड़ा द्वारा पुलिस अधीक्षक जामताड़ा से अनुरोध किया गया है कि संयुक्त आदेश द्वारा नामित पुलिस पदाधिकारियों को उपरोक्त मॉक ड्रिल में उपस्थित होने हेतु अपने स्तर से निर्देशित करने का कष्ट करेंगे।
जामताड़ा से ओम शर्मा की रिपोर्ट














