Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

पूरी दुनिया की निगाहें आज भारत पर होगी, आज 102 लोगों को दिया जाएगा टीका

जामताड़ा में 5190 लोगों को कोविड का लगेगा टीका


ओम शर्मा, जामताड़ा। देश के लिए आज शनिवार का दिन बड़ा दिन है। पूरी दुनिया की निगाहें आज भारत पर होगी। कोरोना वायरस के खिलाफ सबसे बड़ी जंग का आज से भारत में आगाज होते दुनिया देखेगी। आज साढ़े 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह वेब कास्ंिटंग से देशभर में 3 हजार केंद्रों पर टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। बताया जा रहा है कि एक केंद्र में औसतन 100 लोगों को रोज सुबह 9 से शाम 5 बजे तक टीका लगेगा। यह काम हफ्ते में चार दिन. सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक होगा। वहीं जामताड़ा जिले की बता करें तो यहां 102 लोगों को कोविड वैक्सिनेशन के लिए चिन्हित किया गया है। पहला टीका जामताड़ा सदर अस्पताल के कोविड प्रभारी दुर्गेश झा को लगेगा।

इस आशय की जानकारी देते हुए डाॅ दुर्गेश झा बताया कि जिसका वीडियो और फोटो स्टेट को भेजा जाएगा ताकि कोई अप्रिय घटना, लक्ष्ण और कष्ट न हो इस विश्वास के बाद ही अन्य लोगों को टीका दिया जाएगा। जिले को वैक्सीन के कुल 519 फाइल मिले हैं। एक फाइल में 10 डोज हैं। इस प्रकार जिले को 5 हजार 190 डोज मिले हैं। 10 व्यक्ति एक साथ आने पर ही वैक्सीन के फाइल खोला जाएगा। ताकि कोई भी डाॅज बबार्द न हो। पहले चरण में स्वास्थ्य , सफाई कर्मी, डाॅक्टर ,पारामेडिकल स्टाफ, नर्स आदि शामिल हैं। इस दौरान भी कोविड की सारे नियमों का पालन किया जाएगा। पहले दिन जिन्हें वैक्सीन लगनी है, उनकी लिस्ट कोविन सॉफ्टवेयर में अपलोड कर दी गई है और उन्हें मोबाइल पर मैसेज भी भेज दिया गया है।