जामताड़ा पुलिस ने दो अपराधी पकड़े
जामताड़ा: पुलिस की वर्दी पहनकर डकैती करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। नारायणपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार शातिर अपराधी भलुआ उर्फ शहाबुद्दीन और उसके साथी को पुलिस ने धर दबोचा।
गिरफ्तार अपराधी सीमावर्ती क्षेत्रों में रात के समय पुलिस की वर्दी पहनकर घरों में डकैती करते थे। पुलिस ने 12 जनवरी की घटना की जांच के दौरान यह सफलता पाई। देवघर पुलिस के सहयोग से दूसरे आरोपी को मार्गो मुंडा से पकड़ा गया।
एसडीपीओ विकास आनंद लगोरी ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरोह की यह वारदात लंबे समय से चल रही थी। अब दोनों अपराधियों को जेल भेज दिया गया है।















