Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

पुलिस अधीक्षक अश्वनी कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक आहूत की

गईWWW.BHARATV.NEWS: DEOGHAR: आगामी दुर्गा पूजा के दौरान विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक अश्वनी कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा देवघर जिले में सभी प्रशिक्षु पुलिस उप निरीक्षकों द्वारा विगत 11 माह में प्राप्त किए गए प्रशिक्षण की बिंदुवार समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इसके साथ ही सभी पुलिस अवर निरीक्षकों को प्रशिक्षण अवधि में निडर होकर विधि व्यवस्था, कर्तव्य का संधारण करते हुए, जनता से अच्छा व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं का निदान करने का निर्देश दिया गया।बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक के द्वारा सभी प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों को अनुशासन बनाए रखने के साथ साथ सतर्कता के साथ कार्य करने का आदेश दिया गया।