BHARATTV.NEWS, जामताड़ा :पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आंदोलनरत विभिन्न कर्मचारी संगठनों की एक प्रखंडस्तरीय बैठक आज जेबीसी विद्यालय में आयोजित की गई। जिसमें आगामी 26 जून को रांची मोहराबादी मैदान में प्रस्तवित महारैली को सफल बनाने की कार्ययोजना पर विभिन्न कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने विचार विर्मश किया । अपने संयुक्त बयान में सभी प्रतिनिधियों ने एक स्वर से पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग को लेकर आगामी 26 जून को रांची मोहराबादी मैदान में सभी सरकारी कर्मियों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने का आवाह्न किया । प्रतिनिधियों ने सभी विभागों के कर्मियों को एक दूसरे से मिलकर आपसी समन्वय स्थापित कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने पर जोर देते हुए इस रैली को तन मन धन से सफल बनाने की अपील की । बैठक को संबोधित करते हुए अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला महामंत्री बैजू झा ने कहा कि हमारा संगठन इस मांग को लेकर आंदोलनरत सभी सहकर्मियों को जी जान से मदद करेगा और हम सब मिलकर रैली को सफल बनाने का प्रयत्न करेंगे। एनएमओपीएस की जोनल उपाध्यक्ष इंदु तिवारी ने सभी महिला कर्मियों से हर हाल में रांची चलने की अपील की और कहा कि महिलाएं किसी से पीछे नहीं रहेंगी । प्राथमिक शिक्षक संघ के हरीश राम ने वर्तमान समय को नाजुक और गंभीरता से लेने की अपील करते हुए कहा कि यह लड़ाई इस बार यदि जी जान से लड़ी गई तो विजय हर हाल में मिलेगी क्योंकि मुख्यमंत्री मन बना चुके हैं और दो राज्यों राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सफलता मिल चुकी है । बैठक का संचालन कर रहे प्लस टू शिक्षक संघ के उमेश चंद्र मिश्र ने प्रत्येक विभाग से जानेवाले कर्मियों की लिस्ट जारी करने और आपसी समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया । एनएमओपीएस के प्रखंड संयोजक विजय आनंद तिवारी ने सभी से अपील किया कि जामताड़ा प्रखंड में रहने वाले वे सभी कर्मी जो पुरानी पेंशन की मांग से जुड़े हैं , वे अपना विवरण जेबीसी विद्यालय में उपलब्ध रजिस्टर में दर्ज़ करा दे ताकि समन्वय स्थापित किया जा सके। सभी सहभागियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए प्लस टू मझलाडीह के प्रवक्ता डा विवेकानंद पाठक ने महारैली में अनिवार्य उपस्थिति को लेकर सभी संघों को अनुशासनात्मक कदम उठाए जाने पर जोर दिया । आयोजन में मुख्य भूमिका निभानेवाले माध्यमिक शिक्षक संघ के दिवाकर मंडल , नेपाल चंद्र दत्ता,मुकेश सिंह , रजनीश कुमार झा के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए डा पाठक ने सभी विभागों से इसी प्रकार आगे बढ़ कदम से कदम मिलाकर चलने की बात कही । बैठक के दौरान इस बात पर सहमति बनी कि जो लोग अपने निजी साधनों से या ट्रेन से जाना चाहते हैं वे समन्वय स्थापित कर बैनर पोस्टर आदि का इंतजाम कर लेंगे शेष जो बस से जाना चाहते हैं वे जेबीसी विद्यालय में तैयार हो रही बस से जानें वालों की सूची में अपना नाम यथा शीघ्र दर्ज करा लेंगे । बैठक में मुकेश कुमार सिंह, रजनीश झा, दिवाकर मंडल, नेपाल चंद्र दत्ता, एबीमाइल टुडू, विजय नंद तिवारी , कैलाश सिंह, विवेकानंद पाठक, निखिल कुमार , विमल कुमार मंडल, दीपा सिन्हा, गंगाधर तिवारी, धर्मवीर भारती, नयन तारा सोरेन, मो सालेह, अभिलाष महतो, मो अब्दुल मजीद , सोमबारी हेमब्रम, संजय कुमार, अशोक कुमार राय, बिनोद कुमार, नरेश राम, दीनदयाल , राजेश मरांडी, सुषमा कुमारी, विकास कुमार, नरेश कुमार स्वर्णकार, रामलाल साव, छोटन रविदास, मो जावेद जमाल , प्रवीन कुमार झा जयंत कुमार डे, चंचल दास, विकास कुमार, विकी सिंह, सुजीत कुमार आदि उपस्थित थे । REPORT: रघुवंश सहाय














