BHARATTV.NEWS,JAMTARA: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण के मतदान के बाद मतगणना के दौरान वैध और तथाकथित अवैध मतपत्रों की गिनती को लेकर के विभिन्न पदों के प्रत्याशियों की ओर से पुनर्मतगणना को लेकर अनुमंडल कोर्ट में आवेदन दिया गया था।
उक्त आवेदन के आधार पर जामताड़ा ,नाला, एवं कुंडहित प्रखंडों के 10 प्रत्याशियों को कोर्ट ने नोटिस जारी किया था। उक्त नोटिस के आलोक में सभी प्रत्याशियों को मंगलवार को अनुमंडल कोर्ट में उपस्थित होकर अपना अपना पक्ष प्रस्तुत करना था ।जिसमें कई प्रत्याशियों ने अनुपस्थिति रहने के कारण उनके पक्ष की जानकारी नहीं हुई।
क्यों कि वे समय पर नहीं पहुंच सके थे । इसलिए अनुमंडल पदाधिकारी ने उपस्थित कुछ की सुनवाई की पर कोई फैसला नहीं सुनाया गई । इसका अगला सुनवाई 26 जून को का नोटिस जारी किया गया है। report जामताड़ा धनेश्वर सिंह














