नारायणपुर : चैनपुर क्षेत्र जन संघर्ष समिति ने विगत 16 जनवरी 2022 से गोविंदपुर साहिबगंज एडीबी मुख्य पथ पर स्थित जुम्मन मोड़ से लोधरिया पीडब्ल्यूडी सड़क निर्माण शुरू होने के बाद ही अच्छी सड़क एवं गुणवत्ता की मांग कर रहे हैं । समिति के अध्यक्ष जावेद इकबाल ने जामताड़ा पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं उपायुक्त जामताड़ा को लिखित आवेदन देकर पीडब्ल्यूडी सड़क चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण का डीपीआर डिटेल्स एवं सड़क अंतर्गत कार्य प्राक्कलन विवरणी की छाया प्रति कार्यालय से मांग की है। साथ ही कार्य आवंटित संवेदक एवं पथ निर्माण विभाग के अभियंता से लगातार देख देख में सड़क निर्माण की मांग रखे हैं ।
विदित हो कि स्थानीय विधायक के प्रयास से जामताड़ा जिला के अंतिम पश्चिम छोर में बसे चैनपुर क्षेत्र के लोगों के लिए यह बहुत बड़ी सौगात मिली है । वही लोगों के नए नए रोजगार के अवसर मिलेंगे ।

समिति द्वारा दिए गए आवेदन में जामताड़ा जिला के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत लगभग 40 करोड़ की लागत से कुल 12 किलोमीटर पीडब्ल्यूडी सड़क निर्माण होना है।भू अर्जन मुआवजा राशि भुगतान हेतु 12 करोड़ लगभग प्राक्कलन में शामिल है । निर्माण कार्य पूरा होने से यह इलाका के साथ-साथ जामताड़ा और धनबाद जिला जुड़ पाएगा ।
पीडब्ल्यूडी सड़क चौड़ीकरण होने से ग्रामीणों के सड़क मापी के क्रम में अनेकों ग्रामीण लोगों का अहाता , घर , दुकान , पेड़ , आवासीय मकान , चापाकल , बिजली का खंभा , कुंआ , तालाब इत्यादि चपेट में आ रहा है ।
समिति के अन्य सदस्यों विर्धन मुर्मू , मकसूद अंसारी , महेंद्र मंडल , जमाल अंसारी , प्रदीप कुमार वर्मा , किशोर कुमार, ताहिर अंसारी , दिलीप कुमार वर्मा , इरफान अंसारी , गोविंद चौबे इत्यादि ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग असमंजस की स्थिति में है सड़क बनने के क्रम में क्षतिग्रस्त हो रहे हमारे संपत्ति का भुगतान का नोटिस कब हो पाएगा ग्रामीण असमंजस की स्थिति में है।
सड़क का कार्य तेज गति से चल रहा है एक तरफ क्षेत्र के सभी ग्रामीण काफी खुश हैं वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण जनता सरकारी काम में डर से कुछ भी बोलने से डर महसूस कर रहे हैं । उन्हें सरकारी कार्यालय के पदाधिकारियों पर पूरा पूरा भरोसा है । समिति के लोगों से ग्रामीणों ने इस पर पहल करते हुए ग्रामीणों के उचित मुआवजा राशि भुगतान हेतु अनुरोध एवं अपील की है !














