Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

पिता के बिना जिन्दगी की कामयाबी मुश्किल

जामताड़ा : हम में से वो लोग बेहद खुशनसीब हैं जिनकी परवरिश पिता ने की है, ये एक ऐसा रिश्ता है जिसको लेकर हमारे मन में काफी सम्मान होता है,
 दुनियाभर में जून महीने के तीसरे रविवार को ‘फादर्स डे’ मनाया जाता है, ये परम्परा 1910 में शुरू की गई थी. साल 2022 में ये ये खास दिन 19 जून को आया है. इसका मकसद पिता और संतान के रिश्तों को सेलिब्रेट करना है. डैडी और बच्चे का रिश्ता काफी खास होता है और हर चाइल्ड के लिए उसके फादर किसी सुपरहीरो से कम नहीं होते। नबी ( स,) ने फरमाया अगर तुम्हारे मां-बाप बहुत बूढ़े हैं, तो जाओ उनकी ख़िदमत (सेवा) करो। अल्लाह की कसम उनकी एक रात की ख़िदमत जिहाद से ज्यादा सवाब रखती है। नबी (स.) का इरशाद है कि औलाद का मां-बाप को मोहब्बत भरी नज़रों से देखना भी एक हज का सवाब रखता है। REPORT: एम – रहमानी