Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

पालाजोरी ग्राम पंचायत से मुखिया पद के अभ्यर्थी छोटेलाल हेंब्रम निर्वाचित घोषित

JAMTARA: निर्वाचन क्षेत्र संख्या XIII जामताड़ा/4/ फतेहपुर/ 1 से पालाजोरी ग्राम पंचायत से मुखिया पद के अभ्यर्थी छोटेलाल हेंब्रम को निर्वाचित घोषित किया गया है एवं उन्हें जीत का प्रमाण पत्र दिया गया।

प्राप्त मतों का विवरण

छोटेलाल हेंब्रम (विजेता) – कुल प्राप्त मतों की संख्या – 1586

अबिता हांसदा – कुल प्राप्त मतों की संख्या-1283

निर्वाचन क्षेत्र संख्या XIII जामताड़ा/2/ करमाटांड़ (विद्यासागर)/ 2 से कुरूवा ग्राम पंचायत से मुखिया पद के अभ्यर्थी मंजू देवी को निर्वाचित घोषित किया गया है एवं उन्हें जीत का प्रमाण पत्र दिया गया।

प्राप्त मतों का विवरण

मंजू देवी (विजेता) – कुल प्राप्त मतों की संख्या – 1640

बलिता मुर्मू – कुल प्राप्त मतों की संख्या – 1367

निर्वाचन क्षेत्र संख्या XIII जामताड़ा/1/ नारायणपुर/ 2/ से डाभाकेंद्र ग्राम पंचायत से मुखिया पद के अभ्यर्थी चंपा देवी को निर्वाचित घोषित किया गया है एवं उन्हें जीत का प्रमाण पत्र दिया गया

प्राप्त मतों का विवरण

चंपा देवी (विजेता) – कुल प्राप्त मतों की संख्या – 1217

खरिया देवी – कुल प्राप्त मतों की संख्या-861

निर्वाचन क्षेत्र संख्या XIII जामताड़ा/4/ फतेहपुर/2/ से चापुड़िया ग्राम पंचायत से मुखिया पद के अभ्यर्थी मेरीलता मरांडी को निर्वाचित घोषित किया गया है एवं उन्हें जीत का प्रमाण पत्र दिया गया।

प्राप्त मतों का विवरण

मेरीलाता मरांडी (विजेता) – कुल प्राप्त मतों की संख्या – 1833

जियामुनी किस्कू – कुल प्राप्त मतों की संख्या-803