BHARATTV.NEWS,विंदापाथर जामताड़ा: थाना क्षेत्र में शिक्षण संस्थान गेड़िया अंचल के अंतर्गत पालाजोरी में स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय पालाजोरी में कुल 11 मध्य विद्यालयों के परिक्षार्थी जिसके कुल संख्या 301 है, शामिल रहे हैं। इस संबंध में पालाजोरी विद्यालय के प्रधानाचार्य रूपक भट्टाचार्य ने बताया कि इस उत्क्रमित उच्च विद्यालय में क्षेत्र के ग्यारह विद्यालयों के आठवीं कक्षा के परिक्षार्थी शामिल हैं।जिसकी संख्या तीन सौ एक है। लेकिन बत्तीस (32) बच्चे परीक्षा के शुरूआत से ही अनुपस्थित रहे हैं। प्रधानाचार्य रूपक भट्टाचार्य ने बताया कि चापुड़िया,ताम्बाजोर,गुहियाजोरी,तुम्बाबेल,लायजोरी,मैझलाडीह,जानूमडीह,विंदापाथर,धधकिया,तीनघरा,हाथधारा आदि गांवों के विद्यालयों के आठवीं कक्षा के परिक्षार्थी शामिल हैं। उन्होंने ने बताया कि यह सैकेंड टर्म और वार्षिक परीक्षा है जो गत दिनांक 28 जून से 11 जुलाई तक चलेगी। उनसे पूछा गया कि क्या परीक्षा संचालन में कोई दिक्कत या कदाचार हो रहा है।इस पर प्रधानाचार्य ने कहा कि यहां परीक्षा केंद्र में कोई अनियमितता और अशांति नहीं हो रहा है। यहां किसी तरह का कदाचार नहीं हो रहा है।














