Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

पालबगान में जन सेवा पार्टी की सभा आयोजित, बोदमा को हाल्ट घोषित करने की उठी मांग

BHARATTV.NEWS: जामताड़ा / मिहिजाम : रविवार को मिहिजाम पालबगान में आगामी 5 नवम्बर को मिहिजाम में पार्टी की प्रस्तावित रेल आंदोलन को ले एक सभा का आयोजन किया गया। जन सेवा पार्टी के संयोजक राकेश लाल ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा की भारतीय रेल आम जनता कि सुविधाओं को अनदेखा कर रही है। मोदी सरकार अपनी महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए आम आदमी कि बलि चढ़ा रही है। ट्रेनों के स्लीपर कोच में जुर्माना ले ले कर बोरियों कि तरह भर कर लोगों को जाने के लिए मजबूर किया जा रहा है। वहीं जामताड़ा जिला के साथ हमेशा अनदेखी किया गया है। मिहिजाम, चित्तरंजन क्षेत्र के लोगों के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया जाता है। चित्तरंजन रेलवे स्टेशन जामताड़ा जिला का एक महत्त्वपूर्ण स्थान है। भौगोलिक दृष्टि से भी बंगाल झारखण्ड राज्य के लोगों का ये एक महत्त्वपूर्ण स्टेशन है। मिहिजाम, चित्तरंजन क्षेत्र में भारत के विभिन्न राज्यों के लोग रहते हैं। चित्तरंजन में इतना बड़ा रेल कारखाना है इसके बावजूद चित्तरंजन स्टेशन पर दर्जनों महत्त्वपूर्ण ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं है। मिहिजाम में रेलवे ओवरब्रिज नहीं होने के कारण मिहिजाम के राजबाड़ी, साल बगान, हटिया, कृष्णानगर, पोखरतल्ला, अंबेडकर नागर, मॉलपाड़ा, हाड़ीपाड़ा, केलाही, कुशियारा, सिउलीबारी इत्यादि विभिन्न गांवों के लोगों को अक्सर रेल फाटक पर काफी इंतजार करना पड़ता है, हम रेल प्रशासन से मांग करते हैं कि तत्काल अंबेडकर नगर, एवम कृष्णानगर स्थित रेलवे अंडरपास रेल प्रशासन चौड़ीकरण कर दे, जिससे कम से कम एंबुलेंस एवम अन्य छोटे मोटे वाहन आसानी से पार कर सके, जिस कारण मिहिजाम के लोगों को घंटो फाटक पर इंतज़ार नही करना पड़ेगा।राकेश लाल ने कहा कि मोदी जी की सरकार से हम मांग करते हैं कि रेलवे में पुराना पेंशन को फिर से बहाल करे तथा ट्रेनों में सीनियर सिटीजन को रियात दर पर यात्रा टिकेट उपलब्ध कराए। साथ में राकेश लाल ने कहा कि हम रेल प्रशासन से एक नई ट्रेन की मांग करते हैं कि ” दुमका से वाराणसी ” तक वाया जसीडीह, जामताड़ा, चित्तरंजन,धनबाद, पारसनाथ, कोडरमा, गया होकर चलाया जाए, जिससे काफी संख्या में इस क्षेत्र के लोगो को लाभ होगा। ऐसे ही विभिन्न मांगों को लेकर जन सेवा पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता अगामी 5 नवम्बर को मिहिजाम के इंदिरा चौक (चित्तरंजन स्टेशन के पास) पर धरना प्रदर्शन करेंगे और रेल प्रशासन को मांगपत्र सौपेंगे। आज के इस मीटिंग में काफी संख्या जन सेवा पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिसमें प्रमुख रुप से बबली मुर्मू, सोनू पांडेय, मो रियाज आलम, किशन लाल मिर्धा, बिमल हांसदा, बीरचंद हांसदा, पुरान राणा, जितेन मंडल, विनय पंडित, बाबूजन अंसारी, असलम आलम, सुनीता देवी, रुकसाना खातून, शमशा खातून, आमना खातून, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।@BTV9