चिरेका में कोविड – 19 संक्रमित की संख्या शून्य
OM SHARMA, चित्तरंजन, 06,02.2021; चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) स्थित कस्तूरबा गांधी अस्पताल, में 8 माह पूर्व 25 मई 2020 को कोविड-19 के प्रथम संक्रमण के मामले चिन्हित होने के बाद पहली बार कोविड-19 संक्रमित सक्रिय मामलों की संख्या 03 फरवरी 2021 को घटकर शून्य पर पहुंच गयी है।

माह अक्टूबर 2020 के मध्य में करीब 250 सक्रिय मामलों की समाप्ति के बाद,दिसंबर 2020 से सक्रिय मामलों में गिरावट दर्ज की गयी। पिछले दो दिनों से चिरेका में कोई भी कोरोना पॉज़िटिव का मामला दर्ज नहीं हुआ है। कोविड –19 सक्रियता का स्वास्थ्य लाभ दर 93.2% की रिकवरी दर के साथ वर्तमान में शून्य पर आ चुका है। जिसे चिरेका की बेहतर कार्य योजना और प्रबंधन के द्वारा सफल बनाया गया। चिरेका प्रशासन के बेहतरीन सहयोग और मार्गदर्शन में बहुत ही कम समय में केजी अस्पताल द्वारा कोविड –19 के रोकथाम के लिए बहुमूल्य सुविधाजनक कदम उठाए गए। डॉक्टरों और स्वास्थ्य देखभाल कर्मचारियों (कोरोना फाइटर्स) को कोविड –19 रोगियों के देख रेख के लिए प्रशिक्षित किया गया। कोविड – 19 से संबंधित सुरक्षित उपायों का पालन करने और स्वयं सतर्कता एवं स्वच्छता बनाए रखने को लेकर चिरेका के कर्मचारियों और निवासियों के बीच नियमित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गये।

इस बीच राष्ट्रीय प्रतिरक्षण टीकाकरण अभियान के प्रथम चरण में, विगत 01 फरवरी 2021 से कोविड-19 के प्रतिरक्षण का टीका भी हेल्थ केयर वर्कर्स को दिया जा रहा है।
इन सब के बावजूद “चिरेका” अभी भी कोविड -19 जैसे वैश्विक महामारी की प्रसार को रोकने के लिए सुरक्षित उपायों को लेकर सभी मानदंडों का पालन सावधानी और सतर्कता पूर्वक कर रहा है।














