Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर 17 फरवरी को कोलकाता जाएंगे:- जीतन राम माँझी

पटना:हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से०) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी दो दिवसीय पश्चिम बंगाल के दौड़े पर कोलकाता रहेंगे l श्री जीतन राम मांझी पश्चिम बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष श्री कृष्णा सिंह एवं पार्टी संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे । यह बैठक पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में पार्टी संगठन को लेकर काफी महत्वपूर्ण है ।
पार्टी के मीडिया प्रभारी सह प्रदेश प्रवक्ता अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी 17 और 18 फरवरी को पश्चिम बंगाल के दौरे पर कोलकाता रहेंगे और 18 तारीख को बैठक कर पटना वापस लौट जाएंगे l पश्चिम बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष श्री कृष्णा सिंह के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में हम पार्टी अपने उम्मीदवारों को उतारेगी। जिसकी घोषणा पहले ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने की है l
अमरेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि हमारी पार्टी गरीबों की और दलितों की पार्टी है । गरीबों और दलितों की आवाज हैं जीतन राम मांझी । पश्चिम बंगाल में हम पार्टी समर्थकों की संख्या बड़ी संख्या में है। मांझी समर्थक पश्चिम बंगाल की राजनीति में बड़ा असर डाल सकता है।
त्रिपाठी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में पार्टी किस गठबंधन के साथ कितने सीटों पर और पार्टी कहां-कहां चुनाव लड़ेगी यह निर्णय हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को लेना है l 2021 में बिहार से बाहर हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी का पहली यात्रा पश्चिम बंगाल से शुरू हो रही है ।