BHARATTV.NEWS;CHITRA: देवघर जिले में संचालित एसपी माइन्स कोयला औद्योगिक प्रतिष्ठान के क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस पर रविवार को महाप्रबंधक सलील कुमार ने झंडोत्तोलन किया। पर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ लिया गया। पौधारोपण करने की शुरुआत की गई।
कार्यक्रम का आगाज झंडोत्तोलन से किया गया। कोल इंडिया के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल का संदेश अनवर हुसैन, वरिष्ठ निजी सहायक ने पढ़कर सुनाया। महाप्रबंधक एस कुमार ने पर्यावरण संरक्षण का शपथ दिलाते हुए कहा कि हम सभी वायु जल जंगल जमीन वनस्पति जीव जंतु संरक्षण के प्रति ध्यान रखेंगे। सभी सदस्यों ने शपथ के दौरान इन वाक्यों को दोहराया। उन्होंने कहा कि शुद्ध ऑक्सीजन के लिए अपने आसपास के खाली स्थान पर पौधारोपण करें। साथ ही अगल-बगल के पड़ोसियों को इसके लिए प्रेरित करें। अधिकारियों समेत उपस्थित कर्मियों के बीच मिठाई का वितरण किया गया। राम सुभग चौधरी अभिकर्ता, एसएन शुक्ला प्रबंधक, अनुपम दत्ता एएमपीसीडी, इंद्रनील मुखर्जी पर्यावरण अधिकारी, शम्स रहमान वरीय पदाधिकारी कार्मिक, उदय कुमार सिंह लिपिक,स्नेह रंजन सोनू, विनोद कुमार,अनूप कुमार सुरक्षा निरीक्षक,रूपेश मिश्रा सुरक्षा निरीक्षक,राजीव कुमार रोहित दूबे , गुरु देव भंडारी,महेन्द्र राणा,नवल कुमार आदि ने आम,जामुन व कटहल के पौधे लगाए। पर्यावरण अधिकारी मुखर्जी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में स्थानीय चेकपोस्ट से मुर्गाबनी तक सड़क के दोनों किनारे फलदार पौधे लगाए जाएंगे।






