वाहन चालक और खलासी के खुराक का पैसा जिला प्रशासन देगा
आज दिनांक 16 मई 2020 को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में उपायुक्त जामताड़ा गणेश कुमार की अध्यक्षता में परिवहन विभाग एवं बस एसोसिएशन के साथ बैठक की गई।उपायुक्त जामताड़ा ने कहा कि लॉक डाउन में देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे लोगों को उनके घर पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन तत्पर है। उपायुक्त जामताड़ा ने कहा कि विभिन्न राज्यों से प्रवासी मजदूरों का आगमन हुआ है। स्पेशल ट्रेन के आगमन पर हम लोगों के द्वारा वाहन व्यवस्था करते हुए उन्हें गंतव्य स्थान तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा था। उनमें कुछ समस्या आ रही थी। स्पेशल ट्रेन की संख्या बढ़ गई हैं, हमारे यहां संसाधन की कमी है। बस मालिकों/ स्कूलों के बस एसोसिएशन से पर्याप्त मात्रा में बस उपलब्ध कराने को कहा गया है।

इस संदर्भ में हमने बस एसोसिएशन तथा स्कूल बसों के मालिकों के साथ बैठक की। ताकि बाहर के राज्यों से आ रहे मजदूरों को उनके गंतव्य तक सकुशल पहुंचाया जा सके। जिला परिवहन पदाधिकारी को एक रोस्टर तैयार करने के लिए निर्देश दिया गया है। जो कि 24 घंटे कार्यशील रहेगा और उसमे मोबाइल नंबर, ड्राइवर का नाम आदि रहेगा। वाहन चालक और खलासी के खुराक का पैसा जिला प्रशासन देगा। उपायुक्त जामताड़ा द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारी/ कर्मियों को निर्देश दिया है कि वे 24 घंटे फोन चालू रखेंगे तथा कॉल आने पर रिसीव करेंगे ताकि किसी को कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े उक्त निर्देश का अवहेलना करने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

मौके पर उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी श्री सुधीर कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विजय केरकेट्टा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती कंचन कुमारी भुदोलिया, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग श्री प्रधान मांझी, बस एसोसिएशन के प्रतिनिधि, स्कूल बसों के प्रतिनिधि सहित संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।















