Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

परियोजना निदेशक ने गंभीरतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने का दिया निर्देश

BHARATTV.NEWS, JAMTARA: आज दिनांक 25.05.2022 को समाहरणालय परिसर अन्तर्गत एसजीएसवाई प्रशिक्षण भवन सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त, जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) के निदेशानुसार चतुर्थ चरण में प्रखण्ड-जामताड़ा , नाला एवं कुंडहित अन्तर्गत मतदान समाप्ति के उपरान्त पीठासीन पदाधिकारी के डायरी के विधिमान्य जाँच अध्ययन, मतदान में उपयोग मतपेटिकाओं, विधिक तथा गैर विधिक प्रपत्रों तथा अन्य सामग्रियों की प्राप्ति हेतु सामग्री अधिप्राप्ति (Receiving counter) हेतु प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों को सामग्री अधिप्राप्ति हेतु प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण कार्य्रकम को संबोधित करते हुए परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री अभिषेक श्रीवास्तव ने सभी को गंभीरता पूर्वक प्राप्त करने का निर्देश दिया। ताकि कार्य को सुगमतापूर्वक त्रुटिरहित संपन्न किया जा सके। कहा कि निर्वाचन अतिमहत्वपूर्ण कार्य है, प्रशिक्षण में लापरवाही नहीं बरतें। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक एस एम इमाम एवं अशोक चौधरी के द्वारा मतदान समाप्ति के उपरांत किए जाने वाले कार्यों एवं दायित्वों के निर्वहन की विस्तार से जानकारी दिया गया।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के कार्य से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने वाले पोलिंग कर्मियों के विरुद्ध निलंबन की अनुशंसा की जा रही है, जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त द्वारा मेडिकल बोर्ड द्वारा अनफिट घोषित कर्मियों के अनिवार्य सेवानिवृति के लिए विभाग को संसूचित किया जा रहा है.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में वरीय पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त, जामताड़ा श्री अनिलसन लकड़ा ने आज दिनांक 25.05.2022 को बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के निर्वाचन कार्य सहित चुनाव संबंधित आदि कार्य हेतु प्रतिनियुक्त वैसे कर्मी जो अपने कर्तव्य से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए। संबंधित कर्मियों के विरुद्ध निलंबन करने हेतु अनुशंसा की जा रही है। साथ ही वैसे पोलिंग कर्मियों को जिन्हे मेडिकल बोर्ड द्वारा अनफिट घोषित कर दिया गया है उन सभी के विरुद्ध अनिवार्य सेवानिवृत्ति के लिए विभाग को संसूचित किया जा रहा है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में चतुर्थ चरण में 711 मतदान केंद्रों के लिए 50 मतगणना टेबल हेतु मतगणना पर्यवेक्षक एवं सहायक के रूप में नियुक्त किए गए कर्मियों के डाटा का सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में फर्स्ट रेंडमाइजेशन किया गया।

राज्य निर्वाचन आयोग, झारखंड रांची के निर्देश के आलोक में आज दिनांक 25 मई 2022 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के निमित्त चतुर्थ प्रखंड के प्रखंड जामताड़ा नाला एवं कुंडहित के 711 मतदान केंद्रों के लिए 50 मतगणना टेबल हेतु मतगणना पर्यवेक्षक एवं सहायक के रूप में नियुक्त किए गए कर्मियों के डाटा का सामान्य प्रेक्षक श्री अखिलेश कुमार सिन्हा की उपस्थिति में फर्स्ट रेंडमाइजेशन किया गया। जिसमें उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री अभय परासर, जामताड़ा, नाला एवं कुंडहित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।