Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

पंचायती राज विभाग स्तर पर गठित 7 सदस्यीय समिति द्वारा विभिन्न प्रखंडों में संचालित लाइब्रेरी का दौरा

OM SHARMA, BHARATTV.NEWS, JAMTARA: पंचायती राज विभाग द्वारा विभाग स्तर पर गठित 7 सदस्यीय समिति द्वारा जामताड़ा जिले में अधिष्ठापित पुस्तकालयों के दो दिवसीय अध्ययन कार्यक्रम के तहत आज जामताड़ा जिला अंतर्गत विभिन्न पुस्तकालय का दौरा किया गया।

उप सचिव शंभूनाथ मिश्र के नेतृत्व में समिति के सदस्यों ने विभिन्न प्रखंडों में संचालित लाइब्रेरी का दौरा किया।

जिसमे समिति द्वारा जामताड़ा प्रखंड अंतर्गत जियाजोरी एवं शहरडाल में पुस्तकालय का अध्ययन किया गया। इस दौरान समिति के सदस्यों ने पुस्तकालय संचालन, विभिन्न विषयों एवं प्रतियोगी परीक्षाओं एवं पाठ्यक्रम की पुस्तकों की उपलब्धता, छात्र छात्राओं की लाइब्रेरी में भागीदारी, वेबसाइट के उपयोग आदि की जानकारी प्राप्त की गई।

समिति के सदस्यों ने पुस्तकालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं से भी बातचीत कर लाइब्रेरी की प्रासंगिकता की जानकारी ली। छात्र छात्राओं ने बताया कि लाइब्रेरी में बेहतर सुविधाएं जिससे हम सबको पढ़ने के लिए बेहतर माहौल मिलता है। कई छात्र छात्राएं यहां पढ़कर प्रतियोगी परीक्षा में सफल हुए हैं। यहां पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। जिससे हम सभी के भीतर प्रतियोगी भावना विकसित हो रही है। जिले के प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी भी एक दिन पढ़ाते हैं जिससे हम सभी मोटिवेशन मिलता है। पुस्तकालय में 24 घंटा प्रकाश की व्यवस्था उपलब्ध रहती है। समिति द्वारा सभी पुस्तकालयों में छात्र छात्राओं के द्वारा दिए जवाब एवं लाइब्रेरी में सभी के पर्याप्त संख्या में भागीदारी देख अपनी प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने इस मौके पर कई छात्र छात्राओं से सवाल जवाब भी किया जिसका छात्रों ने बखूबी जवाब दिया। उप सचिव शंभू नाथ मिश्र के नेतृत्व में सहायक प्रशाखा पदाधिकारी कुमार आशीष, श्री सुनील कुमार सिंह, शैलेन्द्र कुमार, प्रदान, जॉन बेंजामिन तिर्की, डाटा एंट्री ऑपरेटर द्वारा दौरा कर अध्ययन किया गया। समिति के सदस्यों के साथ डीपीएम राहुल सिंह एवं अन्य उपस्थित थे।