JAMTARA: बराकर नदी में नौका दुर्घटना में लापता व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों की लाशें ढूंढ निकाला गया है जिसमें
1.बिनोद मोहली ग्राम पंजेनिया
2.जुबेदा बीबी गांव मेझिया
3.गुलाफ्शां खातून वृंदावनी बंगाल
4.तनबिर आलम देवरी करमाटांड
के निवासी बताया जा रहा है। उपरोक्त व्यक्तियों की लाशों को पोस्टमार्टम हेतु उनके परिजनों के साथ जामताड़ा भेजा गया है।शेष लापता व्यक्तियों की खोज अभी भी जारी है।
पूर्व में एक लाश नदी से प्राप्त किया जा चुका है जिसमें साहिला खातून के रूप में पहचान की गई थी।इस प्रकार कुल 5 लाशें ढूंढ निकाला जा चुका है।एन डी आर एफ की टीम खोज जारी रखें हुए हैं। अब तक 18 लोग बराकर नदी में लापता हैं। इनकी खोज जारी है। झारखंड के धनबाद और जामताड़ा जिले के बीच बराकर नदी में 24 फरवरी की शाम बृहस्पतिवार को नाव पलटने से 25 लोग डूब गए थे। पांच लोग तैरकर बाहर निकल गए। बीस लोग लापता थे। रेस्क्यू टीम ने नदी मोटरसाइकिल, नाव, दो साइकिल, एक लेडीज पर्स, चप्पलें बरामद की हैं।














