Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

नुरमोहला में झारखंड होटल का हुआ उद्घाटन

BHARATTV.NEWS, जामताड़ा : सुभाष चौक के समीप नूर मोहल्ला में शुक्रवार को झारखंड होटल का उद्घाटन किया गया मोमिन कॉन्फ्रेंस के पूर्व जिला अध्यक्ष हाफिज नासिर हुसैन ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर हाफिज नाजिर हुसैन ने कहा कि इस तरह के होटल जामताड़ा में काफी जरूरत थी जो कबीर अंसारी ने होटल खोल कर लोगों के लिए सुविधा देने का प्रयास किया है जो काफी सराहनीय है। होटल का उद्घाटन के पश्चात होटल के संचालक कबीर अंसारी के द्वारा उद्घाटन के पहले दिन सभी को खाना खिलाया उन्होंने बताया कि होटल में गांव देहात से आने वाले लोगों के लिए बेहतर खाना का प्रबंध किया गया है ताकि लोगों को बाजार आने पर खाने पीने के लिए कोई परेशानी का सामना ना हो। मौके पर अलाउद्दीन अंसारी जमाल अंसारी समीम अंसारी लालबाबू कमाल अंसारी छोटू अंसारी ताहिर अली सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.