WWW.BHARATTV.NEWS: जिला जनसम्पर्क इकाई,हज़ारीबाग़ के द्वारा सरकार की योजनाओं से संबंधित तथा कोविड संक्रमण से बचाव सहित सड़क सुरक्षा, दहेज प्रथा तथा सामाजिक कुरीतियों के रोकथाम को लेकर नुक्कड़ नाटक दलों के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत 21 जनवरी को इचाक प्रखण्ड में कल्याण फाउंडेशन दल नायक मरियम सोरेन की टीम के द्वारा करियातपुर बाजार व बसरिया में तथा लोक कला दल मंच के दल नायक कैलाश नारायण की टीम के द्वारा चौपारण प्रखंड परिसर व दादपुर गांव में नुक्कड़ नाटक के माध्यम में जन जागरूकता एवं कोविड-19 से बचाव के संबंध में ग्रामीणों को जागरूक किया गया।
नुक्कड़ नाटक जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को किया जा रहा है जागरूक















