चिकित्सकीय जांच; जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त फ़ैज़ अक अहमद मुमताज द्वारा सिविल सर्जन जामताड़ा को आवश्यक दिशा निर्देश जारी
BHARATTV.NEWS, JAMTARA: त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के लिए प्रतिनियुक्त मतदान पदाधिकारियों के रूप में नियुक्त कर्मियों के द्वारा स्वास्थ्य आदि कारणों की वजह से निर्वाचन कार्य से विमुक्त करने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त जामताड़ा के समक्ष अभ्यावेदन दिया गया है।
जिसके आलोक में ऐसे कर्मियों के मेडिकल बोर्ड द्वारा स्वास्थ्य जांच हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) द्वारा असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी जामताड़ा को दिनांक 29.04.2022 को पूर्वाहन 11:00 बजे से समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में उपस्थित होकर संबंधित चुनाव कर्मियों का मेडिकल जांच कर जांच स्थल पर ही प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। FILE PHOTO














