Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

निर्वाचक सूची में मतदाताओं का नाम प्रविष्टि करने हेतु प्रचार-प्रसार

BHARATTV.NEWS,AURANGABAD: आज दिनांक 11 नवम्बर, 2023 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद की अध्यक्षता में अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के निमित निर्वाचक सूची में मतदाताओं का नाम प्रविष्टि करने हेतु प्रचार-प्रसार के लिए मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से रैली निकाली गयी रैली में मतदाता जागरूकता रथ के साथ-साथ भारत स्काउट एण्ड गाईड द्वारा भी भाग लिया गया। यह रैली औरंगाबाद समाहरणालय परिसर से रमेश चौक होते हुए गाँधी मैदान औरंगाबाद तक निकाली गयी तथा मतदाताओं को जागरूक करने हेतु भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा प्रेषित ।नकपव के माध्यम से मतदाताओं को अवगत कराया गया। इस प्रचार-प्रसार का मुख्य उद्ेश्य भारत निर्वाचन आयोग के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के समय सारणी आम लोगों को अवगत कराना है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अन्तर्गत दावा/आपत्ति प्राप्ति हेतु दिनांक-27.10.2023 से 09.12.2023 समय निर्धारित किया गया है। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अन्तर्गत नये मतदाताओं को जोड़ने के लिए अहर्ता तिथि में संशोधन उपरांत अब पुरे वर्ष में चार तिथि यथा 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जूलाई तथा 01 अक्टूबर निर्धारित है, जिससे अधिक से अधिक युवा मतदाता के पंजीकरण में असानी होगी, जिसकी जानकारी मतदाता जागरूकता रैली द्वारा आमजनों तक पहुचाया जाएगा। मतदाता जागरूकता रैली एवं रथ को जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, औरंगाबाद, निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी-नबीनगर विधान सभा क्षेत्र-सह-भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता, औरंगाबाद सदर, नोडल पदाधिकारी ैटम्म्च् कोषांग एवं अवर निर्वाचन पदाधिकारी, औरंगाबाद सदर उपस्थित रहें।