Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

नाला मुख्यालय में आजसू पार्टी द्वारा मशाल जुलूस निकाली गयी

JAMTARA: नाला विधानसभा क्षेत्र के नाला प्रखण्ड मुख्यालय में बीते कल शाम 6 बजे के आसपास एक विशाल मशाल जुलूस आजसू पार्टी के केन्द्रीय सचिव माधव चन्द्र महतो के नेतृत्व में निकली गई। मशाल जुलूस के माध्यम से झारखण्ड सरकार को आगाह करते हुए कहा गया कि झारखण्ड राज्य में सरकार 1932 के खतियान आधारित नियोजन नीति और स्थानीय बनाने का काम अभिलंब करें वर्ना झारखण्डी मूलवासी आदिवासी आजसू पार्टी बैनर तले आगे उग्र आंदोलन करेंगे। वर्तमान हेमन्त सोरेन सरकार स्थानीय नीति और रोजगार नियोजन नीति को लागू करने का वादा करके वोट लिया और सरकार बनाकर स्थानीय लोगों को भूल गई है। इतना ही नहीं बल्कि इसके विपरित बाहरी लोगों को जो यहां मैट्रिक इन्टर पास किये हैं ,उसे भी स्थानीय और झारखण्डी मूलवासी का दर्जा देने की घोषणा कर दी है।जो झारखण्डी मूलवासी आदिवासी युवक युवती केलिए बहुत बड़ा अन्याय किया है। आजसू पार्टी इसका घोर विरोध करती है। इसलिए आज यह मशाल जुलूस का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
बाहरी भाषा को मान्यता देकर वर्तमान सरकार ने यहां के स्थानीय भाषा को दबाने का प्रयास कर रही है। बाहरी भाषा और संस्कृति को वर्तमान सरकार मूलवासी आदिवासी पर थोंप रही है। आजसू पार्टी इसका घोर विरोध करती है। माधव चन्द्र महतो ने कहा कि झारखण्ड सरकार स्थानीय नीति, नियोजन नीति को अभिलंब परिभाषित करे और 1932 के खतियान को लागू करे।
आज शाम की मशाल जुलूस नाला में पूरा बाजार भ्रमण कर आम बागान में आकर सभा में तब्दील हो गई।
इस मशाल जुलूस में आजसू पार्टी केंद्रीय सचिव माधव चन्द्र महतो, जिला महासचिव अजय मंडल, वरिष्ठ कार्यकर्ता आदित्य मंडल,बीजू धर, तापस मंडल,शेख फुरकान,शेख अताउल सहित काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।